जम्मू, 17 फरवरी : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रियासी जिले के कटरा इलाके में शुक्रवार को 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह पांच बजकर एक मिनट पर 10 किलोमीटर की गहराई में आया. यह भी पढ़ें : Earthquake in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कटरा में सुबह तड़के भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 रही
भूकंप का केंद्र कटरा के 97 किलोमीटर पूर्व में था. भूकंप का अक्षांश और देशांतर क्रमशः 33.10 डिग्री और 75.97 डिग्री पाया गया.