जल्दबाजी नहीं करना चाहता: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बच्चों के कोविड-रोधी टीकाकरण पर कहा
मनसुख मांडविया (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 12 नवंबर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार बच्चों को कोविड-रोधी टीका लगाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती और इस संबंध में कोई भी निर्णय विशेषज्ञों की राय के आधार पर ही लिया जाएगा. जायडस कैडिला के कोविड-19 टीकों को 12 साल एवं उससे अधिक आयु के लोगों के लिए आपातकाल में इस्तेमाल की अनुमति मिल जाने के मद्देनजर बच्चों का टीकाकरण शुरू होने के संबंध में मांडविया ने कहा कि दुनिया में कहीं भी बच्चों को बड़े पैमाने पर कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगाया जा रहा है, हालांकि कुछ देशों में बच्चों का सीमित टीकाकरण शुरू किया गया है.

उन्होंने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते. चूंकि यह बच्चों से जुड़ा मामला है, इसलिए विशेषज्ञ समूह और अध्ययन कर रहे हैं.’’यह भी पढ़ें : Kannur-Bengaluru Express पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बची हजारों यात्रियों की जान

मांडविया ने कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक दिए जाने की संभावना पर कहा कि पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को दो-दो खुराक दिए जाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इसके बाद, विशेषज्ञ की सिफारिश के आधार पर बूस्टर खुराक देने पर निर्णय लिया जाएगा.