नयी दिल्ली, 13 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा छाया और ऋतु का अबतक का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग ने कहा, “ दिनभर दृश्यता कम रहने और सुबह में बहुत घना कोहरा छाए रहने के कारण दिल्ली (सफदरजंग) में अधिकतम तापमान बुधवार को गिरकर 27.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो मंगलवार को 32.8 डिग्री सेल्सियस था।”
इसने कहा, “इस समय दिल्ली में मानसून के बाद का मौसम (ओएनडी- अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर) चल रहा है, जबकि शीत ऋतु दिसंबर से फरवरी (डीजेएफ) तक होती है।"
कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि इससे राजधानी की जलवायु में काफी बदलाव आया और कम दृश्यता के कारण कुछ उड़ानों का मार्ग बदलना करना पड़ा।
आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई, जबकि विभिन्न स्थानों पर ‘रनवे विजुअल रेंज’ 125 से 500 मीटर के बीच रही।
इसने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे ‘बहुत घना’ कोहरा छाना शुरू हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में धुंध छा गई।
आईएमडी के अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह तक दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छा गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में दृश्यता घटकर 125 मीटर रह गई।’’
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है तथा सुबह के समय छह किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति की हवाएं चलने की संभावना है।
आईएमडी ने यह भी कहा कि सुबह के समय स्मॉग या घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दोपहर में उत्तर-पश्चिम से हवा की गति बढ़कर 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी, जबकि शाम और रात में उसी दिशा से हवा की गति घटकर आठ किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)