देश की खबरें | मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ जांच से जुड़े केजरीवाल के दावे को दिल्ली के परिवहन आयुक्त ने खारिज किया

दिल्ली, 29 दिसंबर दिल्ली के परिवहन आयुक्त प्रशांत गोयल ने मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र जारी करके आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा योजना के संबंध में आतिशी के खिलाफ जांच करने पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने 26 दिसंबर को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मेरा ध्यान टेलीविजन और सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों की ओर गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह आरोप लगाते दिख रहे हैं कि परिवहन विभाग में आपकी सज्जनता पर सवाल उठाकर जांच पर विचार किया जा रहा है। मैं रिकॉर्ड पर रखना चाहूंगा कि परिवहन विभाग द्वारा ऐसी किसी जांच पर विचार नहीं किया गया है।’’

पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में सतर्कता विभाग, जीएनसीटीडी से कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है और उपरोक्त दावा बिल्कुल गलत और भ्रामक है।

इससे पहले 25 दिसंबर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आतिशी की मौजूदगी में आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आतिशी को मनगढ़ंत मामले में फंसाने के लिए जांच एजेंसियों पर दबाव डाल रही है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘हमें अपने सूत्रों से पता चला कि एक बैठक हुई थी और भाजपा द्वारा जांच एजेंसियों को मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। वे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आप को प्रचार से विमुख करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना जारी रहेगी जो आप सरकार की एक प्रमुख पहल है।

कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर चल रहे केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं जब तक जीवित हूं तब तक महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को बंद नहीं होने दूंगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)