देश की खबरें | दिल्ली : फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्टर लगाने वाला व्यक्ति हिरासत में

नयी दिल्ली, चार अगस्त दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक व्यक्ति को अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के लिए हिरासत में लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमें स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि रोहिणी के अवंतिका सी-ब्लॉक इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने फ्लैट की दीवार पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और फ्लैट में अकेला रहता है।”

अधिकारी ने बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि उस व्यक्ति का पाकिस्तान या किसी समूह से कोई संबंध तो नहीं है।

पुलिस ने आरोपी के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क किया है।

अधिकारी ने बताया कि उसके कमरे से आपत्तिजनक पोस्टर और बैनर जब्त किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ स्थानीय लोग कथित तौर पर आरोपी के फ्लैट की दीवार पर लगे पोस्टर दिखा रहे हैं।

जितेंद्र रंजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)