तत्तापानी, 15 जनवरी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से तत्तापानी में आयोजित मकर संक्रांति समारोह के दौरान लगभग 3,500 श्रद्धालुओं को खिचड़ी परोसी गई।
‘दुर्गा देवी बिहारी लाल विरोचन चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने कहा कि उसने तीर्थयात्रियों को खिचड़ी खिलाने की अपनी 96 साल पुरानी परंपरा को बरकरार रखते हुए मंगलवार को भंडारा आयोजित किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रोमेश चंद सूद ने कहा, "खिचड़ी भंडारा एक दीर्घकालिक आयोजन है, जो हमें नानी दुर्गा देवी की उदारता और मूल्यों की याद दिलाता है। यह समय समुदाय के लिए एक साथ आने, भोजन साझा करने और सार्थक सेवा में शामिल होने का है, जिससे एकजुटता और कृतज्ञता की भावना को बढ़ावा मिलता है।"
उन्होंने कहा, "नानी दुर्गा देवी की करुणा और सामुदायिक सेवा की भावना इस आयोजन के माध्यम से जीवित रहती है और हम हर वर्ष मिलने वाले भारी समर्थन के लिए आभारी हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक इस आयोजन में हिस्सा लिया।"
तत्तापानी अपने गर्म पानी के झरने के लिए जाना जाता था और पहले मकर संक्रांति पर हजारों लोग पवित्र स्नान के लिए यहां आते थे। लेकिन अब कोलडैम के कारण ये झरने दब गए हैं।
हालांकि, तत्तापानी में मकर संक्रांति अभी भी बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)