नयी दिल्ली, 15 जनवरी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) प्रवर्तकों को तरजीही निर्गम और पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 4,789 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में 2,378.75 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को पारित कर दिया। इसमें प्रवर्तक इकाई पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन को इक्विटी शेयर जारी कर 1,297.50 करोड़ रुपये और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स से 1,081.25 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
एबीएफआरएल के निदेशक मंडल ने 2,378.75 करोड़ रुपये की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए 13 फरवरी, 2025 को एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाने पर भी सहमति दी है।
इसमें कहा गया है, इसके अलावा, निदेशक मंडल ने “क्यूआईपी के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी, जिसकी कुल राशि अधिकतम 2,500 करोड़ रुपये होगी।”
यह निर्णय 19 सितंबर, 2024 को आयोजित एबीएफआरएल की वार्षिक आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों द्वारा दी गई पूर्व मंजूरी के अतिरिक्त है।
कंपनी ने बयान में कहा, “एबीएफआरएल के बोर्ड ने आज अपनी बैठक में तरजीही निर्गम और इक्विटी शेयरों के क्यूआईपी के संयोजन के माध्यम से 50 करोड़ डॉलर (4,320.44 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाने को मंजूरी दी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)