Delhi: दिल्ली पुलिस ने विकास लगरपुरिया गिरोह के वांछित शार्पशूटर को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस (Photo Credits: File Image)

नयी दिल्ली, 9 मार्च : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने विकास लगरपुरिया गिरोह के वांछित शार्पशूटर अमित (32) उर्फ मिट्ठा को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के अनुसार, अमित हत्या के प्रयास मामले में वांछित था और उस पर कई गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है. वह रोशनपुरा, नजफगढ़ का निवासी है और उसे द्वारका सेक्टर-23 के पास से पकड़ा गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया, " अमित के पास से 0.32 बोर की देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए." पुलिस के अनुसार, अमित दिल्ली-एनसीआर में लूट, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित आठ से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. यह भी पढ़ें : Prashant Kishore on Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता; प्रशांत किशोर

पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्ष 2016 से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है और गुरुग्राम में वाहन कब्जाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अमित अपने एक साथी के साथ नयी वारदात की योजना बनाने के लिए मिलने वाला है, इसके बाद अपराध शाखा ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.