दिल्ली पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 17 फरवरी : दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर शादी का झांसा देकर एमबीबीएस छात्रा से यहां दुष्कर्म करने के 26 वर्षीय आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कथित घटना मध्य दिल्ली के करोलबाग की है.

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय छात्रा डेटिंग ऐप के जरिये युवक से जून 2020 में मिली और तब से दोनों संपर्क में थे. पुलिस के मुताबिक 11 फरवरी को महिला ने आरोप लगाया कि पुरुष ने होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: छुट्टी नहीं मिलने पर रेलवे ट्रैकमैन ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि निगरानी और तकनीकी सहायता से युवक के सीकर निवासी होने का पता लगाया गया और फिर टीम को जयपुर भेजकर उसे गिरफ्तार किया गया.