दिल्लीवासियों को केजरीवाल पर भरोसा, उन्हें किसी और की जरूरत नहीं : मनीष सिसोदिया
(Photo Credit's Twitter)

कटरा(जम्मू-कश्मीर), 14 दिसंबर : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विश्वास जताया कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सत्ता में वापसी होगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को केजरीवाल पर भरोसा है और उन्हें किसी और की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू के शिव खोड़ी में यात्री बस पर हमले के सिलसिले में एक के खिलाफ आरोप पत्र दायर

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा की पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर का दर्शन करने के बाद लौटे सिसोदिया ने ‘पीटीआई-’ से बातचीत के दौरान, दिल्ली की ‘‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की.