देश की खबरें | दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण: केंद्र ने एक्यूआई में सुधार का हवाला दे कड़े प्रतिबंध टाले

नयी दिल्ली, तीन नवंबर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के अंतिम चरण के तहत सख्त उपायों के कार्यान्वयन को यह कहते हुए टाल दिया कि चरण-3 के तहत प्रतिबंध केवल एक दिन पहले लागू किए गए हैं और दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले से सुधार के रुझान दिखा रहा है।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 468 था जो “अति गंभीर” श्रेणी में आता है। इस चरण में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार के निर्माण पर प्रतिबंध सहित सभी आपातकालीन उपायों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुरू और लागू किया जाना अनिवार्य है।

ये उपाय क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना (जीआरएपी) के अंतिम चरण में किए जाते हैं और आदर्श रूप से इसे राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 अंक को पार करने से कम से कम तीन दिन पहले सक्रिय किया जाना चाहिए, जैसा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा तैयार नीति दस्तावेज में बताया गया है।

एक समीक्षा बैठक के दौरान हालांकि सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में सख्त प्रतिबंध लागू करने से पहले एक या अधिक दिन के लिए वायु प्रदूषण की स्थिति की निगरानी करने का निर्णय लिया।

इसमें कहा गया है कि प्रदूषण नियंत्रण योजना के चरण-3 के तहत प्रतिबंध केवल एक दिन पहले लागू किए गए थे और शाम को साझा की गई एक अद्यतन जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में एक्यूआई पर अपना पूरा प्रभाव डालने के लिए समय देना उचित है।

इसमें कहा गया है, “दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले से ही दोपहर से सुधार का रुख दिखा रहा है। दोपहर 12 बजे, औसत एक्यूआई 475 दर्ज किया गया, जो शाम चार बजे सुधरकर 468 हो गया और शाम पांच बजे 456 हो गया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)