Delhi Vaccination Update: आप विधायक आतिशी का बड़ा बयान, दिल्ली में 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविड टीके की 2.95 लाख खुराक उपलब्ध
कोरोना वैक्सीन (Photo credits: PTI)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी (Atishi) ने शनिवार को बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण (Vaccination) के लिए कोविशील्ड (Covishield) टीके की 1,67,000 खुराक की नयी खेप दिल्ली (Delhi) को मिली है. इसके साथ ही इस आयुवर्ग के लिए उपलब्ध टीके की खुराकों की संख्या 2,95,000 हो गई है. Vaccines for Children: दिल्ली एम्स में 6 से 12 साल के बच्चों पर होगा Covaxin का ट्रायल, कल से होगा सिलेक्शन

दैनिक टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कालकाजी से विधायक आतिशी ने बताया कि दिल्ली के पास अब 18 से 44 आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीके की 2,58,000 खुराक और कोवैक्सीन की 37,000 खुराक उपलब्ध हैं.

आतिशी ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि 18-44 आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण में खुराक की उपलब्धता के साथ वृद्धि हो जाती है और जल्द ही भंडार खत्म होने से इसमें गिरावट आ जाती है. मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली को शुक्रवार को इस आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड टीके की 1,67,000 खुराक प्राप्त हुई.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मौजूदा भंडार क्रमश: 14 और दो दिन चलेगा. इसलिए हम आह्वान करते हैं कि अधिक युवा कोविन ऐप में समय लें ताकि उनका टीकाकरण हो सके.’’

दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीके की उपलब्धता के बारे में आतिशी ने कहा कि इस समय टीके की करीब 8,50,000 खुराक उपलब्ध हैं जिनमें से कोविशील्ड की 7,65,000 खुराक और कोवैक्सीन की 80, 000 खुराक शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कोवैक्सीन अगले छह दिन के लिए पर्याप्त है जबकि कोविशील्ड का भंडार अगले 58 दिनों के लिए है.’’.गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली में कोविड टीके की कुल 77,345 खुराक लगाई गई जिनमें से 62,230 लोगों को पहली खुराक और 15,115 को दूसरी खुराक दी गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)