कोलकाता, पांच जून पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के बाद, इस महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 294 हो गई है, वहीं एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 427 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7,303 पहुंच गई है। यह जानकारी यहां राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।
बुलेटिन में बताया गया कि आज मरने वालों में चार-चार कोलकाता और हावड़ा से, दो उत्तर 24 परगना जिले और एक हुगली से हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना से महाराष्ट्र में 139 मरीजों की मौत: 5 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इसने कहा कि राज्य में कोविड-19 से 283 लोगों की मौत के अलावा कोरोना संक्रमित 72 ऐसे लोगों की मौत हुई है, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 9,686 नमूनों की जांच की गई।
यह भी पढ़े | राहुल गांधी ने फिर केंद्र सरकार पर किया हमला, चार देशों से की तुलना में भारत के लॉकडाउन को बताया विफल.
बीमारी से ठीक होने के बाद राज्य में 144 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। फिलहाल, 4,025 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,912 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)