गोवा में कोरोना के 30 नए मरीज पाए गए है. इस तरह गोवा में इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है. वहीं इस मामलों में 131 केस एक्टिव हैं. जबकि 65 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.
30 new #COVID19 positive cases reported in Goa today, taking the total number of positive cases in the state to 196 including 131 active cases and 65 recovered: State Health Department pic.twitter.com/87Do15KlyY— ANI (@ANI) June 5, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना के शुक्रवार को 502 नए मरीज पाए गए है. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 9733 हो गई हैं. वही अब तक इस महामारी से 257 लोगों की जान जा चुकी हैं
कोरोना के तेलंगाना में शुक्रवार को 143 नए मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार पीड़ितों की संख्या बढ़कर इस तरह 3290 हो गई हैं.
143 new #COVID19 cases reported in the state, taking the total number of cases in the state to 3290: Telangana Health Department pic.twitter.com/Qq1ua2Vsio— ANI (@ANI) June 5, 2020
कोरोना के तेलंगाना में शुक्रवार को 143 नए मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार पीड़ितों की संख्या बढ़कर इस तरह 3290 हो गई हैं.
143 new #COVID19 cases reported in the state, taking the total number of cases in the state to 3290: Telangana Health Department pic.twitter.com/Qq1ua2Vsio— ANI (@ANI) June 5, 2020
दिल्ली दंगा मामले में पुलिस ने 410 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया है.
Chargesheet has been filed against 410 persons in connection with Delhi violence case: Delhi Police pic.twitter.com/Id3GGO5dow— ANI (@ANI) June 5, 2020
जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना के 182 नए मरीज पाए गए हैं. जिसमें कश्मीर डिवीजन से 108 और जम्मू डिवीजन से 74 मामले मिले हैं. केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 3324 हो गए हैं. जिनमें 2202 सक्रिय मामले शामिल हैं .
जम्मू और कश्मीर में 182 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं; कश्मीर डिवीजन से 108 और जम्मू डिवीजन से 74 मामले मिले हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 3324 हो गए हैं, जिनमें 2202 सक्रिय मामले शामिल हैं :जम्मू और कश्मीर सरकार pic.twitter.com/FqwWlvmUVr— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित चुनाव को लेकर अब बिहार निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी है. कोरोना संक्रमण काल के दौरान अन्य प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों का लौटना जारी है. जो चुनाव आयोग की तरफ से फैसला लिया गया है कि राज्य में वापस आने वाले मजदूरों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जायेगा
कोविड-19 के झारखंड में 79 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 922 हो गई है. वही अब तक 7 की मौत हुई हैं.
Jharkhand reports 79 new #COVID19 positive cases; total number of cases in the state now reaches 922. The death toll stands at 7: State Health Department pic.twitter.com/7FVtkAC79R— ANI (@ANI) June 5, 2020
कोरोना के मुंबई में 1150 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 53 की मौत हुई है. इस तरह मुंबई में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 45854 हो गई हैं. वहीं अब तक 1518 लोगों की जान जा चुकी हैं.
Mumbai reports 1150 new #COVID19 positive cases and 53 deaths. The total number of positive cases in Mumbai reaches 45854; death toll stands at 1518: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/FNIBgVDW9y— ANI (@ANI) June 5, 2020
केरल में हथिनी की मौत पर मेनका गांधी द्वारा दिए गए बयान पर उनके खिलाफ मल्लपुरम में FIR दर्ज हुआ है.
झारखंड और कर्नाटक में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया. झारखंड के जमशेदपुर शहर में भूकंप की तीव्रता 4.7 रही, जबकि कर्नाटक के हम्पी में भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों स्थानों पर जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली-NCR में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 29 हजार नए मामले सामने आए हैं और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,499 का इजाफा हो गया है. जबकि कुल संक्रमित मामलों की संख्या 68 लाख के पार हो गई है. इनमें से 3 लाख 92 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 32 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. राजौरी के कालाकोट के नियारी इलाके में एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया है. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. आतंकियों के पास से गोला बारूद बरामद किया गया है.