एमएएनआईटी भोपाल के इंजीनियरिंग के छात्र का शव संस्थान के परिसर में पेड़ लटका मिला
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

भोपाल, 30 जुलाई : मध्य प्रदेश की राजधानी में प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी) के एक छात्र का शव शनिवार को संस्थान के परिसर में एक पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

कमला नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल वाजपेयी ने शनिवार को बताया कि मेकेनिकल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र और छात्रावास में रहने वाले उद्देश्य अहिरवार (22) का शव एमएएनआईटी परिसर में एक पेड़ पर लटका मिला. यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में समुद्र तट पर हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई

उन्होंने कहा कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. मामले में विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एमएएनआईटी, केंद्र के शिक्षा मंत्रालय के तहत संचालित एक प्रमुख राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान है.