देश की खबरें | गाय पर हमला मामला: जरूरत पड़ने पर पुलिस अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच करेगी: परमेश्वर

बेंगलुरु, 15 जनवरी कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि पुलिस बेंगलुरू में गायों के थन काटने की क्रूर घटना में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की संभावना की गहन जांच करेगी।

बेंगलुरु शहर पुलिस ने 12 जनवरी की सुबह चामराजपेट में तीन गायों पर हमला करने के आरोप में बिहार के 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, "एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और वह दूसरे राज्य का बताया जा रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यदि आवश्यकता हुई तो पुलिस यह भी जांच करेगी कि इस घटना के पीछे कोई और तो नहीं है या किसी के उकसावे में आकर इस अपराध को अंजाम तो नहीं दिया गया है। यह सब जांच से पता चलेगा।"

परमेश्वर ने यह जबाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अन्य लोगों की संलिप्तता का संदेह जताए जाने के संबंध में पूछे गए प्रश्न पर दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी आरोपी की इस कृत्य में सहायता की होगी या उसे अपराध को अंजाम देने के लिए मजबूर किया होगा तो उसे गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा और कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा यह दावा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस और उसकी नीतियां ऐसी घटनाओं को प्रेरित कर रही हैं, गृहमंत्री परमेश्वर ने कहा, ‘‘अगर कोई मनगढ़ंत बातें करता है, तो मैं ऐसी बातों पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। कांग्रेस में से किसने ऐसा किया है? मैं भी कह सकता हूं कि भाजपा के लोगों ने ऐसी घटना के लिए सहयोग किया, क्या इसे स्वीकार किया जाएगा? अगर वे हर चीज का राजनीतिकरण करने की कोशिश करेंगे, तो लोग देख रहे हैं।"

विपक्षी भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बेंगलुरु में गायों पर हमले की जघन्य घटना के पीछे ‘‘असली दोषियों’’ को पकड़ने में ‘‘ढिलाई बरतने’’ का आरोप लगाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)