
Pakistan National Cricket Team vs West Indies Cricket Team, 2nd Test Match Winner Prediction: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 25 जनवरी से खेला जाना हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबला जा टॉस साढ़े नौ बजे होगा. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अब दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. जबकि, पाकिस्तान की टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. इस सीरीज में पाकिस्तान की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) कर रहे हैं. PAK vs WI 2nd Test 2025 Preview: दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहीं हैं. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 68.5 ओवरों में महज 230 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 25.2 ओवर में महज 137 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 93 रनों की बढ़त हासिल कर ली थीं.
दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवरों में महज 157 रन बनाकर सिमट गई. यह मुकाबला जीतने के लिए वेस्टइंडीज की टीम को 251 रन बनाने थे. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 36.3 ओवरों में महज 123 रन बनाकर सिमट गई.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs WI Head To Head Records)
बता दें कि पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 55 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 54 में से 22 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज ने 18 टेस्ट मैच अपने नाम किए है. इसके अलावा 15 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है. आकंड़ों से पता चलता है पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत है. पाकिस्तान को अपने घर में सीरीज क्लीन स्वीप करने की चाहत होगी.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (PAK vs WI Match Prediction)
बता दें कि पाकिस्तान की टीम शानदार फॉर्म नजर आ रहीं हैं. वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर सकते हैं.
पाकिस्तान की जीत की संभावना: 80%
वेस्टइंडीज की जीत की संभावना: 20%
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाज़े, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन, जेडेन सील्स.