नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 73.07 लाख हो गई और इनमें से कुल 63,83,441 लोगों के स्वस्थ हो जाने से संक्रमणमुक्त हुए लोगों की दर बढ़कर 87.35 प्रतिशत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 73,07,097 हो गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 680 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,11,266 हो गई है।
हालांकि देश में कोविड- 16 के कारण मृत्यु-दर गिरकर 1.52 प्रतिशत रह गई है।
अभी 8,12,390 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमित हुए कुल लोगों का 11.11 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के अनुसार, 14 अक्टूबर तक कुल 9,12,26,305 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से बुधवार को 11,36,183 नमूनों की जांच की गई।
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को इनकी संख्या 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई थी।
पिछले 24 घंटों में जिन 680 लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 158, कर्नाटक में 75, पश्चिम बंगाल में 64, तमिलनाडु में 52, दिल्ली में 44, छत्तीसगढ़ में 33, पंजाब में 31 और आंध्र प्रदेश में 28 लोगों की मौत हुई है।
देश में संक्रमण से कुल 1,11,266 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 40,859, तमिलनाडु में 10,423, कर्नाटक में 10,198, उत्तर प्रदेश में 6,507, आंध्र प्रदेश में 6,319, दिल्ली में 5,898, पश्चिम बंगाल में 5,808, पंजाब में 3,925 और गुजरात में 3,9595 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग पहले से किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आँकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)