Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी(शुक्रवार) से सिडनी(Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले में दर्शकों का ध्यान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जर्सी पर लगे गुलाबी नंबरों और लोगो ने खींचा. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. रोहित शर्मा खराब फॉर्म के चलते इस मैच से बाहर हैं, और बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं. यह भी पढ़ें: टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को मिली खराब शुरुआत, रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर, देखें लाइव स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस सीरीज में 2-1 की बढ़त ले चुका है. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी. वहीं, भारत को इस टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा ताकि वह ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जगह बना सके.
गुलाबी रंग का कारण
ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पर गुलाबी नंबर और लोगो पहनने का मुख्य उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. यह पहल मैक्ग्राथ फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच साझेदारी का हिस्सा है. इस बार मैक्ग्राथ फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर से आगे बढ़कर विभिन्न प्रकार के कैंसर से पीड़ित लोगों को सहायता प्रदान कर रहा है. सिर्फ खिलाड़ियों की जर्सी ही नहीं, बल्कि स्टेडियम की सीटें और होर्डिंग्स भी गुलाबी रंग में रंगी हुई हैं. इस टेस्ट का तीसरा दिन "जेन मैक्ग्राथ डे" के रूप में मनाया जाएगा.
जेन मैक्ग्राथ और फाउंडेशन की कहानी
मैक्ग्राथ फाउंडेशन की स्थापना ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने अपनी पत्नी जेन के साथ मिलकर की थी. जेन को ब्रेस्ट कैंसर था, और उन्होंने 2008 में लंबी लड़ाई के बाद इस बीमारी से अपनी जान गंवाई. उनकी स्मृति में इस फाउंडेशन ने कैंसर से पीड़ित लोगों को सहायता प्रदान करने की शुरुआत की. सिडनी टेस्ट के जरिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मैक्ग्राथ फाउंडेशन हर साल इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करते हैं. इस पहल का उद्देश्य न केवल धन जुटाना है, बल्कि कैंसर के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना भी है.
भारत के लिए अहम मुकाबला
सिडनी टेस्ट भारत के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में भारत की उम्मीदों को बनाए रखेगी. अब देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम इस चुनौती का कैसे सामना करती है.