Ghaziabad: भाजपा युवा मोर्चा का खोड़ा मंडल अध्यक्ष गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार
Arrest (Img: TW)

गाजियाबाद (उप्र), 3 जनवरी : गाजियाबाद में खोड़ा पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के खोड़ा मंडल अध्यक्ष अनुज कासना को गैंगस्टर अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. बुधवार देर शाम हुई इस गिरफ्तारी से गुस्साए बड़ी संख्या में पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को अपना विरोध प्रदर्शन करने इंदिरापुरम थाना के बाहर एकत्रित हुए.

पांच घंटे से अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए इन कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की . उन्होंने पुलिस पर उनके नेता को अन्यायपूर्ण ढंग से निशाना बनाने का आरोप लगाया. उनका आरोप है कि यह गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. यह भी पढ़ें : पीएलएफआई प्रमुख के इलाज के संबंध में हलफनामा दायर करे झारखंड सरकार : अदालत

एसीपी (इंदिरापुरम) स्वतंत्र सिंह ने कहा कि कानून के मुताबिक पुलिस कार्रवाई की गई. उन्होंने पुष्टि की कि केसना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. केसना की गिरफ्तारी दो पूर्व आपराधिक मामलों को लेकर हुई जो उसके और उसके भाई अमित केसना के खिलाफ खोड़ा थाना में दर्ज की गई थी. इन मामलों में केसना और उसके भाई पर फायरिंग और फिरौती मांगने का आरोप है