Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी
Representational Image | PTI

नयी दिल्ली, 3 जनवरी : दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड रही और अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया, "दिल्ली में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन भीषण ठंड की स्थिति रही. इस दौरान, दृश्यता घटकर 50 मीटर से कम रह गई."

आयानगर में दृश्यता शून्य हो गई, जबकि सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. आईएमडी अधिकारियों के अनुसार, पालम मौसम केंद्र ने सुबह छह बजे बहुत घना कोहरा होने की सूचना दी और दृश्यता शून्य मीटर रही. दिन के दौरान सापेक्षित आर्द्रता 80 से 100 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकांश स्थानों पर धुंध और मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.