नई दिल्ली, 15 अक्टूबर. राजधानी दिल्ली (Delhi) में हवा की गुणवत्ता बेहद ही खबर हो गई है. दरअसल पिछले दिनों से दिल्ली में धुंध दिखाई पड़ रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के कई इलाकों में एअर क्वॉलिटी इंडेक्स (Air Quality Index) बहुत ही खबर स्तर पर है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की है.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज से हम 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू कर रहे हैं, हम सब लोग आज एक संकल्प लेंगे कि रेड लाइट पर हम अपनी गाड़ी ऑफ करेंगे. वैसे सरकार का यह फैसला कितना कारगर होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. हर साल ठंडी में दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने का असर यहां दिखाई पड़ता है. जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है. यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में आज फिर खबर हुई हवा की क्वालिटी, आनंद विहार और रोहिणी सहित कई जगहों पर 250 के पार AQI पहुंचा
ANI का ट्वीट-
We're launching a campaign 'Red Light On, Gaadi Off' to tackle air pollution. There are one crore vehicles registered in Delhi. According to experts, even if 10 lakh vehicles turn off ignition at traffic signals, then 1.5 tonnes of PM10 will reduce in a year: Delhi CM Kejriwal pic.twitter.com/y8V5EdSavx
— ANI (@ANI) October 15, 2020
वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक करोड़ वाहन पंजीकृत हैं. अगर 10 लाख वाहन भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके दी है कि साल में PM 10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और PM 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा. गौर हो कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में पराली जलने का असर राजधानी दिल्ली में दिखाई देता है.