नई दिल्ली, 12 अक्टूबर. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ हमेशा की तरफ एक बार राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का असर दिल्ली पर दिखाई पड़ रहा है. जिसका नतीजा यह है कि राजधानी में वायु प्रदुषण बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में एअर क्वॉलिटी इंडेक्स (Air Quality Index) का स्तर 250 के पार चला गया है.
ज्ञात हो कि दिल्ली प्रदुषण कंट्रोल कमेटी के अनुसार आज यानि सोमवार को राजधानी के आनंद विहार में एअर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 275, रोहिणी में 263, आईटीओ में 275 जबकि नेहरू नगर में 229 रहा है. यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में 'खराब' हुई हवा की क्वालिटी, राजधानी में AQI पहुंचा 264
ANI का ट्वीट-
Delhi: Air Quality Index is at 275 in Anand Vihar, at 263 in Rohini, at 275 in ITO, and 229 in Nehru Nagar; all four in 'poor' category, according to Delhi Pollution Control Committee (DPCC) data. pic.twitter.com/oNc7kPDaaj
— ANI (@ANI) October 12, 2020
गौरतलब है कि हर साल दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का सबसे अधिक असर राजधानी में दिखाई पड़ता है. इसे लेकर सरकारों की तरफ से तमाम दावे भी किये जाते हैं. बावजूद इसके राजधानी में वायु प्रदुषण का खतरा खड़ा होता रहता है.