Rajasthan: राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी- सचिन पायलट
Sachin Pilot (Photo Credit: Facebook)

जयपुर, 17 नवंबर : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में मीडिया से बातचीत में पायलट ने भरोसा जताया कि इस बार राजस्थान में दोबारा कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. इसके साथ ही पायलट ने कहा,‘‘भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को चिंता है क्योंकि उनके स्थानीय नेतृत्व के अभियान में दम नहीं दिख रहा. दिल्ली के नेता आ रहे हैं, सब मंत्री-संतरी.. प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, फिर भी जनता की कोई प्रतिक्रिया उन्हें नहीं मिल रही.'

पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता लोगों को बांटने की मानसिकता को आगे बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन जनता समझदार है और वह इन बातों में फंसने वाली नहीं है. उन्होंने कहा,‘‘वे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन यहां पलड़ा कांग्रेस का भारी रहेगा.’’ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान में हिंसा की खबरों पर पायलट ने उम्मीद जताई कि निर्वाचन आयेग सख्त कार्रवाई करेगा. यह भी पढ़ें : इतने सालों तक सीएम रहने के बाद भी विशेष राज्य के दर्जा की मांग सरकार की विफलता: चिराग पासवान

पायलट ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए, लोकतंत्र हमारे देश में एक पर्व की तरह होता है, सबको अधिकार है वोट डालने का.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.