प्रधानमंत्री मोदी को दी गई क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जकिया जाफरी की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीर्ष अदालत से मिली क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
प्रधानमंत्री मोदी को दी गई क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष : योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी (Photo Credits ANI)

लखनऊ, 25 जून : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जकिया जाफरी की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीर्ष अदालत से मिली क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष है.

उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगों के पीछे एक बड़ी साजिश का आरोप लगाने वाली जकिया जाफरी की याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया. शीर्ष अदालत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 63 अन्य को एसआईटी द्वारा दी गयी क्लीन चिट को बरकरार रखा. जाकिया ने एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी थी. यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र में केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि शिवसेना को और कमजोर करने की योजना : भाजपा नेता

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ट्वीट किया ''शकुनियों' ने सत्य के विरुद्ध 'लाक्षागृह' सजाया, किंतु 'सत्य' सकुशल बाहर आया.'' उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ''माननीय शीर्ष अदालत द्वारा गुजरात दंगों के संबंध में आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दी गई क्लीन चिट सत्य के सकुशल एवं विजयी होने का उद्घोष है.'' उन्होंने कहा, ''षड्यंत्रकारियों को देश से सार्वजनिक क्षमा मांगनी चाहिए.''

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change