रायगढ़, सात सितंबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ में शनिवार को 39वें चक्रधर समारोह का उद्घाटन किया। यह संगीत समारोह दस दिन तक चलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ''महाराजा चक्रधर ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को नयी पहचान दी है।''
उन्होंने इस अवसर पर आश्वासन दिया कि उनकी सरकार स्थानीय कला संस्कृति के साथ-साथ पारंपरिक विरासत को संरक्षित करने के लिए हर संभव सहायता करेगी।
रायगढ़ के पूर्व शासक महाराजा चक्रधर सिंह कला और संगीत के संरक्षक के रूप में जाने जाते थे।
साय ने रायगढ़ में एक संगीत महाविद्यालय खोलने का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने रायगढ़ के शैलचित्रों पर एक पुस्तिका और चक्रधर समारोह पर एक परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया।
साय ने कहा कि रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की पहल से यह समारोह अब भव्य हो गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने किसानों से 3,100 रुपये प्रति एकड़ की दर से 21 क्विंटल धान खरीदने के अपने चुनावी वादे को पूरा किया है। साथ ही तेंदू पत्ते का मूल्य 4,000 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)