देश की खबरें | मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर में बहाली कार्यों की समीक्षा की

श्रीनगर, 29 दिसंबर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बाद जारी बहाली कार्यों की रविवार को समीक्षा की।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कश्मीर संभाग के विधायकों और उपायुक्तों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।’’

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान बहाली प्रयासों का आकलन किया गया तथा बर्फ हटाने, बिजली व पानी की आपूर्ति बहाल करने, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में विधायकों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बर्फबारी के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद थे।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने विधायकों से उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में बहाली उपायों के बारे में प्रतिक्रिया मांगी।

मुख्यमंत्री ने कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के बर्फ प्रभावित जिलों के उपायुक्तों के साथ भी व्यक्तिगत रूप से चर्चा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)