नयी दिल्ली, 12 नवंबर : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ के बारे में घोषणा किए जाने के बाद रविवार को कहा कि इस योजना से प्रदेश के लाखों परिवारों को राहत मिलेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि यह योजना कांग्रेस की गारंटी है, क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी जो कहती है, वो करती है.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ यह कांग्रेस की गारंटी है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. हम प्रधानमंत्री और भाजपा की तरह जुमलेबाज़ी नहीं करते हैं. मोदी सरकार के कारण महंगाई और बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है. गृह लक्ष्मी योजना से लाखों परिवारों को राहत मिलेगी.’’ यह भी पढ़ें : देश की खबरें | मथुरा में हत्या व लूट की घटना में शामिल 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को ऐलान किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही, तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपये देने का वादा कर चुकी है.