![देश की खबरें | ‘डिजी-एक्जाम’ प्रणाली, केंद्र आवंटन की नीति, सीबीटी में परिवर्तन: समिति ने परीक्षा सुधारों की सूची दी देश की खबरें | ‘डिजी-एक्जाम’ प्रणाली, केंद्र आवंटन की नीति, सीबीटी में परिवर्तन: समिति ने परीक्षा सुधारों की सूची दी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर परीक्षा सुधारों को लेकर केंद्र की उच्च-स्तरीय समिति ने कई सिफारिशें की हैं, जिनमें अभ्यर्थी के बदले किसी अन्य के परीक्षा में बैठने पर अंकुश लगाने के लिए ‘डिजी-एक्जाम’ प्रणाली अपनाना, परीक्षा केंद्र आवंटन नीति बनाना और प्रत्येक जिले में सुरक्षित परीक्षा केंद्र तथा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में मोबाइल परीक्षा केंद्र स्थापित करना शामिल हैं।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख आर राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाली सात-सदस्यीय समिति की रिपोर्ट मंगलवार को सार्वजनिक की गई।
समिति ने कहा है कि ‘डिजी-यात्रा’ की तर्ज पर एक ‘डिजी-एक्जाम प्रणाली शुरू करने की सिफारिश की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल परीक्षा देने वाला उम्मीदवार ही इच्छित कार्यक्रम में शामिल हो।
समिति ने कहा, “अनिवार्य रूप से, उम्मीदवार की पहचान के बहु-चरणीय प्रमाणीकरण की परिकल्पना की गई है, जिसमें आधार और बायोमेट्रिक्स तथा एआई-आधारित डेटा एनालिटिक्स का उपयोग किया जाता है।”
समिति ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) के पास एक “सशक्त और जवाबदेह” शासी निकाय होना चाहिए, जिसमें परीक्षा ऑडिट, नैतिकता और पारदर्शिता; नामांकन और कर्मचारियों की शर्तें; और हितधारक संबंधों की देखरेख के लिए तीन नामित उप-समितियां हों।
समिति ने कहा, “समिति ने एक परीक्षण केंद्र आवंटन नीति की परिकल्पना की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आदर्श रूप से उम्मीदवारों को उनके निवास वाले जिले में परीक्षा केंद्र का विकल्प मिलना चाहिए।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)