अमरावती, 6 जून : तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को नयी दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए. तेदेपा ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 16 सीट जीतीं हैं जबकि तेदेपा,भाजपा और जनसेना के गठबंधन ने 25 में से 21 सीट पर जीत हासिल की.
पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी सांसदों को शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया.’’ यह भी पढ़ें : Modi Govt 3.0: 8 नहीं अब 9 जून को PM पद की शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी, शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर आया नया अपडेट
नायडू ने पूर्वाह्न 11.30 बजे आंध्र प्रदेश स्थित अपने आवास पर सांसदों के साथ बैठक की जबकि शहर से बाहर गए सांसद इस बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए. छह से अधिक सांसद व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल हुए. उन्होंने सांसदों को चुनाव में जीत की बधाई दी और कहा कि सभी सांसदों से बृहस्पतिवार रात को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद की जाती है.