नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद एनडीए सरकार सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर नया अपडेट आया है. जानकारी के मुताबिक, 8 जून की जगह अब 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. यानी नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ 9 जून को ले सकते हैं. इस बीच मंत्रिमंडल को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि इस बार देश में गठबंधन सरकार बनने जा रही है ऐसे में बीजेपी के ऊपर अपने सहयोगियों की मांगे पूरी करने का दवाब है. गठबंधन की सरकार में बीजेपी को उठाना होगा साथियों की मांगों का बोझ, बिहार और आंध्र को मिल जाएगा विशेष राज्य का दर्जा?
लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है. बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है. बीजेपी बहुमत के आंकड़े से चूक गई इसलिए पार्टी को अपने सहयोगियों की जरूरत पड़ रही है. एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं.
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा. वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.