जयपुर, 10 अक्टूबर : जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में उसके चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से इस संबंध में शनिवार रात उसके चचरे भाई के खिलाफ कथित दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया.
उन्होंने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच करवाई गई है और मजिस्ट्रेट के समक्ष सोमवार को बयान दर्ज करवाये जायेंगे. कुमार ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी शुक्रवार को पीड़िता को कहीं घुमाने के बहाने अपने साथ लेकर गया था और गलता क्षेत्र के सुनसान इलाके में उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें : Shocking! रेप पीड़िता को जब नहीं मिला इंसाफ, तो थाने में खा लिया जहर, मौत के बाद एक्शन में आया प्रशासन
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.