Case Registered: विवाद के बाद माता-पिता को घर से निकालने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
Representative Image

Case Registered: महाराष्ट्र के पालघर जिले में विवाद के बाद अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निकालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परिवार के स्वामित्व वाले रेस्तरां, बार और रिसॉर्ट के प्रबंधन को लेकर व्यक्ति (44) और उसके 75 वर्षीय पिता के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद बेटे ने अपने माता-पिता को विक्रमगढ़ तालुका स्थित घर से कथित तौर पर निकाल दिया.

पिता द्वारा अपने बेटे से कारोबार का लेखा-जोखा मांगे जाने पर विवाद शुरू हुआ. बुजुर्ग व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष भी हैं. विक्रमगढ़ पुलिस थाने के अधिकारी ने पीड़ित की शिकायत के हवाले से बताया कि इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपी ने अपने पिता की ओर कथित तौर पर कुछ चीजें फेंकी और बाद में उनके घर के ताले बदल दिए.

पुलिस ने बताया कि दंपति फिलहाल अपनी बेटी के पास है. बेटी पेशे से चिकित्सक है. यह भी पढ़ें:- Pune Accident News: विधायक दिलीप मोहिते पाटिल के भतीजे ने कार से दो को कुचला, एक की हुई मौत, पुलिस ने मामला किया दर्ज

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर शनिवार को दंपति के बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 427 (नुकसान पहुंचाने वाली शरारत) और 506 (आपराधिक धमकी) तथा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)