देश की खबरें | नागपुर में पुलिस को धमकी देने के आरोप में भाजपा नेता, उनके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज

नागपुर, छह अक्टूबर महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने पुलिसकर्मियों को धमकी देने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता और उनके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना दांतोली पुलिस थाने में हुई, जहां भाजपा नेता ओमप्रकाश उर्फ ​​मुन्ना यादव और उनके भाई बाला यादव अजनी चौराहे के निकट अपने घर पर हुई लड़ाई के बाद एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गए थे।

मुन्ना महाराष्ट्र भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं।

पुलिस ने बताया कि शनिवार आधी रात के करीब मुन्ना के बेटे करण और अर्जुन पर बाला यादव और उसके दोस्तों ने हमला कर दिया और इसके बाद करण और अर्जुन के समर्थकों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि झड़प के बाद दोनों गुट पुलिस थाने पहुंचे जहां उनके बीच बहस होती रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी एक कार से धारदार हथियार बरामद किये।

उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, अर्जुन उनसे बहस करने लगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुन्ना वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और धमकी दी।

अधिकारी ने कहा बाद में जब पुलिस बाला यादव के घायल बेटों को अस्पताल ले जा रही थी तो मुन्ना ने फिर से पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की कथित तौर पर धमकी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुन्ना और उनके बेटों पर लोक सेवक को उनके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला करने या आपराधिक बल प्रयोग करने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और आपराधिक धमकी देने के लिए भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)