नोएडा (उप्र), 9 नवंबर: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के टी-सीरीज (T-Series) चौराहे पर रविवार को एक कार ने एक ई- रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये. थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह (R.K. Singh) ने बताया कि रविवार को ई-रिक्शा से शिवालिक घोष (32) एवं अन्य छह लोग जा रहे थे, टी-सीरीज चौराहे पर एक कार ने इस ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. सिंह के अनुसार इस घटना में सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर शिवाली घोष की उपचार के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़े: Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत.
पुलिस के अनुसार अज्ञात चालक लापरवाही से कार चला रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.