Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के काफिले में बड़ा हादसा, फॉलो वाहन को बस ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का काफिला दुर्घटनाग्रस्त (Photo Credits ANI)

दमोह (मप्र), तीन जनवरी: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के समीप मंगलवार को एक निजी बस ने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) के काफिले में शामिल फॉलो वाहन को टक्कर मार दी, जिससे फॉलो वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. देहात पुलिस थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री पटेल का काफिला आज शाम नरसिंहगढ़ से दमोह की ओर आ रहा था, उसी दौरान नरसिंहगढ़ चौकी के पिपरिया के समीप उनके फॉलो वाहन को छतरपुर से जबलपुर जा रही निजी बस द्वारा टक्कर मार देने से यह फॉलो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया एवं वाहन में सवार उपनिरीक्षक एमपी सिंह, प्रधान आरक्षक देवी सिह एवं यासीन खान को मामूली चोटें आई.

उन्होंने कहा कि इन तीनों पुलिसकमिर्यों को तत्काल दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिश्रा ने बताया कि इसके बाद तत्काल केंद्रीय मंत्री पटेल ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली और उनके समुचित इलाज हेतु निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. मिश्रा ने बताया कि यह घटना दमोह से करीब 16 किलोमीटर दूर हुई. .यह भी पढ़े: UP: प्रियंका गांधी के काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकराई, ट्रैक्टर रैली में जान गंवाने वाले नवरीत सिंह के परिजनों से मिलने जा रही थीं रामपुर

वहीं एएसपी शिव कुमार सिंह ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री के साथ पायलट वाहन में कर्मचारी लगाए गए थे, वापस आते समय दमोह से छतरपुर जा रही बुंदेलखंड बस ने देहात थाना क्षेत्र के कोपरा के पास पायलट वाहन बस से टकरा गया. जिसमें एसआई एमपी सिंह, यासीन खान और देवी सिंह यह तीनों घायल हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)