Kaushambi Fire Breaks: कौशांबी में बूंदी कारखाने में आग लगने और गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से इमारत ध्वस्त, दो कार जलकर खाक
Fire Photo Credits: File Image

कौशांबी, 28 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी कस्बे में बूंदी बनाने की एक फैक्टरी (कारखाना) में अचानक आग लगने से वहां रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे कारखाने की इमारत ध्वस्त हो गई और बगल के दो मकानों की दीवारों में दरार आ गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस घटना में दो कार जलकर राख हो गईं और दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. अग्निशमन विभाग की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना शुक्रवार रात लगभग दो बजे की है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मनौरी बाजार के नयी बस्ती मोहल्ला निवासी सतीश केसरवानी का बूंदी का कारखाना है, जिसमें प्लाईवुड का गोदाम भी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात लगभग दो बजे बूंदी के कारखाने में अचानक आग लग गई, जहां काफी मात्रा में रिफाइंड तेल, घी और गैस सिलेंडर भी रखे थे. आग लगने के कारण वहां रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे रिफाइंड और घी तथा गोदाम में रखी प्लाईवुड में आग पकड़ने से स्थिति और विकराल हो गई. यह भी पढ़ें : गुजरात: फर्जी कार्यालय बना सरकारी अनुदान से 4.16 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में दो गिरफ्तार

एसपी के अनुसार, घटना में कारखाने में खड़ी एक वैगन आर और ओमनी वैन (जिनमें सीएनजी सिलेंडर लगा था) भी जलकर राख हो गईं. उन्होंने बताया कि हादसे में सागर सहित दो व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज नजदीक के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. एसपी के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी., ‘‘हम कानून के दायरे में रहकर पुलिस कार्रवाई करेंगे.’’ गार्डन ने आम लोगों से अपील की कि यदि वे कोई अपराध होते देखें, तो अपने निकटवर्ती पुलिस अधिकारी को तत्काल इसकी सूचना दें. इससे पहले हुए प्रदर्शनों में ‘‘जिहाद’’ के नारे लगाए गए थे, जिन्हें देश के मंत्रियों ने अस्वीकार्य बताया था. पुलिस ने संकेत दिया था कि इस नारेबंदी के संबंध में की गई हर गिरफ्तारी की मामला-दर-मामला आधार पर समीक्षा की जाएगी.