देश की खबरें | भाजपा नेता की हत्या: कर्नाटक में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया

नयी दिल्ली, पांच नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को कर्नाटक में कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में तीन और कथित षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि एनआईए ने दक्षिण कन्नड़, हुबली और मैसुरु में पांच स्थानों पर छापेमारी की तथा के. मोहम्मद इकबाल, के. इस्माइल शफी और इब्राहिम शा को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इन तीनों व्यक्तियों को दक्षिण कन्नड़ के अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके घरों से डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि बेल्लारी निवासी नेट्टारू की 26 जुलाई को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित कार्यकर्ताओं ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि मामला शुरू में 27 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और चार अगस्त को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।

एनआईए ने बताया कि तीनों आरोपियों को नेट्टारू की हत्या की साजिश में सक्रिय रूप से संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एनआईए ने चार अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)