मुंबई, 16 जनवरी मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर अभिनेता चिरंजीवी समेत कई फिल्मी हस्तियों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने हैरानी जताई तो कई अन्य लोगों ने शहर में अराजकता पर सवाल उठाएं।
सैफ (54) के बांद्रा स्थित आवास में रात करीब ढाई बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया जिसमें वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी की गई। उनके प्रतिनिधि ने कहा कि वह खतरे से बाहर हैं।
बनर्जी और केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभिनेता के जल्द स्वास्थ होने की कामना की।
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर बहुत चिंता हुई। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।’’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सैफ के घर की घटना एक और ‘हस्ती की हत्या का प्रयास’ है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह उन घटनाओं के बाद हुआ है जो दर्शाती हैं कि बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है...।’’
पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘यह सब बांद्रा में हो रहा। यह ऐसा इलाका है जहां हस्तियां सबसे अधिक संख्या में रहते हैं और यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। अगर वे लोग सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
पूजा भट्ट ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया और शहर में ‘अराजकता’ पर सवाल उठाया।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में अधिक संख्या में पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है। शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी बांद्रा ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया।’’
चिरंजीवी ने लिखा, ‘‘सैफ अली खान पर एक हमलावर द्वारा हमले की खबर से बहुत व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं।’’
सैफ के साथ ‘एजेंट विनोद’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ने कहा कि यह घटना दुखद है।
किशन ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘वह मेरे मित्र और सह-अभिनेता हैं...सरकार और पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ने के लिए काम कर रहा है। अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा, मुंबई पुलिस की अच्छी प्रतिष्ठा है। उसे कड़ी सजा दी जाएगी। अभिनेताओं की सुरक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)