देश की खबरें | बंगाल पुलिस पर हमला हुआ तो चार गुना ताकत से जवाब देंगे : डीजीपी

सिलीगुड़ी, 16 जनवरी पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने उत्तर दिनाजपुर में दो पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद कड़ी चेतावनी जारी करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, “अगर कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो हम चार गुना ताकत से जवाब देंगे।”

यह घटना बुधवार को गोलपोखर के पांजीपारा के पास हुई थी, जब दो विचाराधीन कैदियों ने उन्हें जेल वैन में इस्लामपुर अदालत से रायगंज केंद्रीय सुधार गृह ले जा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, उनकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और गोलीबारी करते हुए फरार हो गए।

घटना में घायल सहायक उप-निरीक्षक देबेन बैश्य और कांस्टेबल नीलकंठ सरकार का सिलीगुड़ी के माटीगारा इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज किया जा रहा है।

डीजीपी ने बृहस्पतिवार सुबह अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों से मुलाकात की और उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक (आईजी), सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त और विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने हमले वाली जगह का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “अगर कोई पुलिस पर गोली चलाता है तो हम चार गुना ताकत से जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता रखते हैं। हमें ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। हमले की जांच शुरू हो गई है और हम आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।”

पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से फरार आरोपियों में हत्या के मुकदमे का सामना कर रहा सज्जाद आलम शामिल है। उसने बताया कि आलम और एक अन्य विचाराधीन कैदी ने पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की और फिर पास में इंतजार कर रहे साथियों की मदद से भागने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार, दोनों कैदियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में चौकियां स्थापित कर बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को पुलिस पर हमले की एक और घटना सामने आई थी। मुर्शिदाबाद के डोमकल इलाके में एक अपराधी को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक पुलिसकर्मी पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डीजीपी की टिप्पणी की आलोचना की है। पार्टी नेता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा, “आक्रामक बयानबाजी करने के बजाय पुलिस को कार्रवाई करने दें।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)