देश की खबरें | आतिशी ने दिल्ली के सीमापुरी में सरकारी स्कूल के नए अकादमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, तीन सितंबर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मंगलवार को पुरानी सीमापुरी इलाके में एक सरकारी स्कूल विश्वामित्र सर्वोदय कन्या विद्यालय के दो अकादमिक ब्लॉकों का उद्घाटन किया।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित इस स्कूल में छह प्रयोगशालाएं, दो पुस्तकालय और एक लिफ्ट है।

आतिशी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए किसी भी मंजिल तक आसानी से पहुंचने के लिए लिफ्ट लगाने वाली पहली सरकार है। नए अकादमिक ब्लॉक चार मंजिलों के हैं जिनमें उन्नत कक्षाएं, पुस्तकालय और सभी उपकरणों के साथ प्रयोगशालाएं हैं।’’

शिक्षा मंत्री ने कहा कि चूंकि पुरानी सीमापुरी घनी आबादी वाला क्षेत्र है, इसलिए सरकारी स्कूलों में काफी संख्या में दाखिले होते हैं।

आतिशी ने कहा, ‘‘पहले प्रत्येक कक्षा में 60 विद्यार्थी होते थे। लेकिन, अब नए भवन के निर्माण के साथ प्रत्येक कक्षा में केवल 40 विद्यार्थी होंगे।’’

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘10 साल पहले, इन स्कूलों में बदबू आती थी, डेस्क और बेंच टूटे हुए थे।’’

आतिशी ने दावा करते हुए कहा, ‘‘वर्ष 2015 के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के सरकारी स्कूल अब निजी स्कूलों से भी आगे निकल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले शिक्षकों को पोलियो और जनगणना जैसे विभिन्न सर्वेक्षणों के लिए भेजा जाता था, जिससे पढ़ाई प्रभावित होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है।’’

इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)