उन्होंने कहा कि आग का कारण नियमों के उल्लंघन प्रतीत होता है. स्थानीय मीडिया के अनुसार गृह मंत्री शेख फहाद अल-यूसुफ अल-सबा ने घटना स्थल के दौरे के दौरान मृतकों की संख्या की पुष्टि की और इमारत के मालिक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
खबरों में कहा गया है कि दक्षिण मंगाफ जिले में स्थित इस इमारत में अनेक श्रमिक रह रहे थे. हालांकि वे किन देशों से संबंध रखते हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. यह भी पढ़ें : जेल में बंद इमरान ने अपना विचार बदला, पाकिस्तान सरकार से बातचीत के लिए हरी झंडी दी
फारस की खाड़ी के दूसरे देशों की तरह कुवैत में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक काम करते हैं, जिनकी संख्या स्थानीय आबादी से कहीं ज्यादा है. कुवैत में 2022 में एक तेल शोधन कारखाने में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी.