बताया जा रहा है कि कांगो की राजधानी किंशासा के उत्तर-पूर्व में इनोंगो शहर से रवाना हुई इस नौका में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. यह हादसा फिमी नदी में हुआ. लापता लोगों की तलाश के लिए मंगलवार को अभियान प्रारंभ किया गया. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इनोंगो के ‘रिवर कमिश्नर’ डेविड कालेम्बा ने कहा, ‘‘नौका में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. अब तक कम से कम 25 शव बरामद किए जा चुके हैं.’’ यह भी पढ़ें : Cyclone Chido: फ्रांस में चक्रवात चिडो ने बरपाया कहर, पीएम मोदी ने हर संभव मदद का किया वादा, राष्ट्रपति मैक्रों ने जताया आभार
इलाके के निवासी एलेक्स म्बुम्बा के अनुसार नौका में काफी सामान भी था. म्बुम्बा ने कहा, ‘‘मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन इस समय मृतकों की सही संख्या बता पाना मुश्किल है क्योंकि नौका में बहुत यात्री सवार थे.’’