नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर हाथरस की घटना की पृष्ठभूमि में संसद की एक समिति ने ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध और अत्याचार’ के मुद्दे पर जानकारी हासिल करने के लिए गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को बुलाया है।
सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गृह मामलों की संसद की स्थायी समिति के समक्ष गृह सचिव को बुलाया गया है और माना जा रहा है कि वह महिला विरोधी अपराधों के मुद्दे पर समिति के सदस्यों को जानकारी देंगे।
इसके अलावा यह समिति कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा करेगी।
राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली इस समिति को 22 अक्टूबर को गृह मंत्रालय के अधिकारी ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध और अत्याचार’ के मुद्दे पर जानकारी देंगे।
ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले साल बलात्कार के औसतन 87 मामले रोजाना सामने आए और पूरे साल में 4,05,861 महिला विरोधी अपराध दर्ज किए गए। यह आंकड़ा 2018 के मुकाबले सात फीसदी अधिक है।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018 में महिला विरोधी अपराधों के 3,78,236 मामले दर्ज किए गए। वर्ष 2018 में बलात्कार के 33,356 और वर्ष 2017 में 32,559 मामले दर्ज किए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)