रायपुर, छत्तीसगढ़: देश के कई शहरों में लोगों पर आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आती है. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते है. ऐसे ही छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक 8 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्ची पर हमला करने के बाद बच्ची काफी देर तक चीखती चिल्लाती रही और इसके बाद एक शख्स ने आकर कुत्ते को भगाया.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.इस घटना में बच्ची के घायल होने की जानकारी सामने आई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @BastarTalkies नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस हमले के बाद बच्ची काफी डर जाती है और उसके बाद और भी लोग पहुंच जाते है.ये भी पढ़े:Video: पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर किया जानलेवा हमला, लहुलुहान हुआ व्यक्ति, वीडियो देख गुस्साएं लोग
बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला
रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्ची पर हमला, नगर निगम पर सवाल #Raipur #StrayDogs #DogAttack #MunicipalCorporation #AnimalControl pic.twitter.com/0AISBEXrgJ
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) January 14, 2025
दूकान से आते समय किया कुत्ते ने हमला
जानकारी के मुताबिक़ ये घटना जोन नंबर 2 की है. जहां 8 साल की अंजलि दूकान से कुछ लाने के लिए गई हुई थी. अंजलि की मां सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया की बच्ची को कुछ खाने का सामान लेने के लिए दूकान भेजा था और इसी दौरान कुत्ते ने उसपर हमला कर दिया.
आवारा कुत्तों का आतंक और नगर निगम की लापरवाही
जानकारी के मुताबिक़ शहर में आवारा कुत्तों का काफी ज्यादा आतंक बढ़ चूका है. लोगों ने ये भी जानकारी दी है की इस घटना के बाद नगर निगम को जानकारी दी गई थी, लेकिन उनकी तरफ से कोई नहीं पहुंचा. बता दें की ये कोई पहली घटना नहीं, कई शहरों में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ गई है. आगरा, जालंधर,समेत कई शहरों में लोगों पर आवारा कुत्तों के हमले के वीडियो सामने आएं है. जिसमें लोगों को काफी चोटें भी आई है तो वही कई लोगों की इसमें जान भी जा चुकी है.