मुंबई: सरकारी स्वामित्व वाली विमानन कंपनी अलायंस एयर ने केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) के तहत गुजरात के जूनागढ़ जिले के केशोद से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक हवाई सेवाएं शुरू की हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि नए मार्ग पर केशोद से पहली उड़ान को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झंडी दिखाई. यह क्षेत्र एशियाई शेरों के गढ़ गिर के निकट है.
इसमें बताया गया कि सड़क मार्ग से केशोद से मुंबई जाने में 16 घंटे लगते हैं लेकिन दोनों शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू होने से यात्रा का समय घटकर एक घंटा 25 मिनट रह जाएगा. विज्ञप्ति में सिंधिया के हवाले से कहा गया, ‘‘एयरलाइन के इस वर्ष के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के अनुसार, अहमदाबाद को तीन शहरों-अमृतसर, आगरा और रांची से जोड़ा गया है। इसी तरह, पोरबंदर और राजकोट को मुंबई से जोड़ा गया है. आज नए मार्ग पर परिचालन शुरू करने के अलावा केशादे को अहमदाबाद से भी जोड़ा जाएगा.
उन्होंने बताया कि हिरासर और धोलेरा में दो नए हवाईअड्डों का निर्माण किया जा रहा है जिनकी क्षमता प्रतिवर्ष क्रमश: 23 लाख और 30 लाख यात्रियों की होगी. इनके लिए बजट में क्रमश: 1,405 करोड़ रुपये और 1,305 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सिंधिया ने बताया कि पोरबंदर और दिल्ली को जोड़ने वाले विशेष मार्ग पर परिचालन 27 अप्रैल से शुरू होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)