नयी दिल्ली, छह नवंबर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने लद्दाख के सीमावर्ती शहर गलवान और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में अपना 4जी नेटवर्क शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, इसके साथ ही एयरटेल समुद्र तल से 16,700 फुट ऊपर सेवाएं देने वाली एकमात्र निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है।
कंपनी ने कहा, “भारती एयरटेल ने सीमावर्ती शहर गलवान और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में अपना नेटवर्क शुरू करने के लिए भारतीय सेना के साथ हाथ मिलाया है। डीबीओ सीमावर्ती शहर की सबसे उत्तरी सैन्य चौकी है।”
एयरटेल ने कारगिल, सियाचिन, गलवान, डीबीओ और चांगथांग क्षेत्रों में 17 मोबाइल टावर लगाए हैं, जिससे लद्दाख के दूरदराज के गांवों तक कनेक्टिविटी बढ़ गई है।
बयान के अनुसार, “एयरटेल ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए लेह सिग्नलर्स के साथ मिलकर काम किया।”
गलवान और डीबीओ, दोनों लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर काराकोरम रेंज के उत्तर-पूर्वी छोर पर स्थित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)