जालना, 13 अक्टूबर महाराष्ट्र के जालना में नगर निकाय के पानी के टैंक में रविवार को एक 31 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया।। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
इस टैंक से रोजाना कम से कम 20 हजार लोगों को पानी की आपूर्ति की जाती है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान पुराने जालना इलाके के नूतन वसाहत के निवासी अनिल काकडे़ के रूप में हुई है जो पिछले चार दिनों से लापता था।
कई निवासियों ने बताया कि उनके घरों में आपूर्ति किए जाने वाले पानी में बदबू आ रही थी जबकि कुछ ने दावा किया कि नलों से बाल आदि भी निकल रहे थे।
उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ लोगों ने टैंक को जांचा तो उसमें शव होने का पता चला।
अधिकारी ने बताया कि इसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि संभवत: काकडे़ ने आत्महत्या की होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)