देश की खबरें | दिल्ली में सितंबर में अब तक हुई 71 प्रतिशत कम बारिश
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 12 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर के महीने में अब तक 71 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

सफदरजंग वेधशाला में अब तक मात्र 20.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि सामान्य रूप से इस महीने 72.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी।

यह भी पढ़े | तेलंगाना: उस्मानिया जनरल अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं के लिए किया प्रोटेस्ट.

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड मौसम केंद्र में मात्र 18.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य से 75 प्रतिशत कम थी।

पालम मौसम केंद्र में 30.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़े | CM Bhupesh Baghel Writes to Dr. Harsh Vardhan: कोरोना को हराने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखा पत्र, 736.74 करोड़ रुपये की मांग की.

अगस्त में दिल्ली में 237 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जो सात सालों में अगस्त महीने हुई सर्वाधिक बारिश थी।

आईएमडी ने यह भी कहा कि दिल्ली में मानसून लंबे समय तक रह सकता है और इसके अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही लौटने की संभावना है।

विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार मानसूनी बारिश सितंबर अंत तक होती रहेगी। अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही बारिश के लौटने के आसार हैं।”

श्रीवास्तव ने कहा कि 15 सितंबर से दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)