रायपुर: कोरोना महामारी को लेकर अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ भी इस महामारी की चपेट में हैं. इस राज्य में हर दिन कोरोना मामले पाए जाने के साथ ही लोगों की जान जा रही है. हालांकि राज्य सरकार हर संभव लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन राज्य में कोरोना के मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अस्पताल के बेड्स आदि चीजों को बढ़ाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) को पत्र लिख आर्थिक सहायता की मांग की है.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे पत्र में बघेल ने राज्य में कोविड हॉस्पिटल और कोविड सेंटर के संचालन के लिए 736.74 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने समेत कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने की मांग की है. बघेल ने एम्स रायपुर में उपलब्ध 54 आईसीयू बेड्स को बढ़ाकर 200 करने का आग्रह किया है. वहीं पत्र में उन्होंने कोरोना महामारी के समय में केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही तकनीकी सहायता और दिशा-निर्देश के लिए धन्यवाद दिया है. यह भी पढ़े: Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में एक हजार 157 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की हुई पुष्टि, 8 संक्रमितों की हुई मौत
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel (file pic) writes to Union Health Minister Dr Harsh Vardhan demanding Rs 736.74 crores for #COVID19 hospitals & centres, increasing ICU beds in AIIMS Raipur from 54 to 200 & to purchase medicines related to COVID treatment. pic.twitter.com/qwnTcmmtc9
— ANI (@ANI) September 12, 2020
खबरों के अनुसार सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 29 डेडिकेटेड हॉस्पिटल और 221 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. वर्तमान में इन स्थानों पर मरीजों के इलाज के लिए 29 हजार 111 अस्पताल बेड विकसित किए गए हैं. इन सभी कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पट लिख 821.93 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से केवल 85.19 करोड़ रुपए की राशि ही प्राप्त हुई है. ऐसे में सरकार से अनुरोध है कि कि लोगों की जान बचाने के लिए विशेष राशि दी जाए.